Ground Report: Lockdown के बीच Jharkhand में भूख से बेहाल लोग | Quint Hindi

2020-04-21 343

झारखंड में लाखों के पास राशन कार्ड नहीं है. लाखों के आवेदन पेंडिंग हैं. लाखों के राशन कार्ड 2017 में रद्द कर दिए गए. लाखों के पास सफेद कार्ड है. इन तमाम लोगों को लॉकडाउन ने भूखे पेट सोने को मजबूर कर दिया है. सरकार ने कहा है कि जिन्होंने आवेदन किया है, उन्हें भी राशन देंगे और जिनके पास कार्ड नहीं है, उनके लिए भी इंतजाम है, तो क्विंट ने ग्राउंड पर जाकर पता लगाया कि क्या वाकई में सबको राशन मिल रहा है? हमारे कैमरे पर जो दर्ज हुआ है, उसमें दर्द है, भूख है और है बेपनाह हताशा.

Videos similaires